Karva Chauth Program In Mussoorie: मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में मसूरी राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में करवा चौथ उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर गीत, नृत्य, मेहंदी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि पिछले 4 सालों से एसोसिएशन द्वारा लगातार सभी त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाकर भाईचारे का संदेश देते हैं।
करवा चौथ से एक दिन पहले सभी महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाकर करवा चौथ का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवा चौथ के कार्यक्रम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मसूरी जैसे शहर में बडी संख्या में महिलाओं को एक जगह एकत्रित कर त्योहार मनाना एक चुनौती होती है। लेकिन मसूरी में ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा सभी वर्गो के लोगों और महिलाओं को एकजुट करने का अच्छा प्रयास कर अपने त्योहारों और संस्कृति के बारे में युवा पीढ़ी का भी जागरूक किया जा रहा है।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि महिला आयोग द्वारा महिलाओं के अधिकारों के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं में काफी जागरूकता आई है। अपने अधिकारों और उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर वह स्वयं महिला आयोग से संपर्क कर रही हैं।
जो भी शिकायतें आयोग के पास आ रही है, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार महिलाओं के उत्थान और स्वावलंबी बनाए जाने को लेकर लगातार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत काम कर रही है।
ऋषिकेश में चेन स्नेचिंग की घटना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस