Nainital News: नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने और जाम से निजात दिलाने को लेकर आज जिला सभागागार में आला अधिकारियों व स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान नगर में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहनों को शहर से दूर रूसी बाईपास में पार्किंग कराया जाएगा, जहां से उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नगर में उनके गंतव्य स्थान में पहुंचाया जाएगा।
पार्किंग की व्यवस्था जरूर सुनिश्चित कर लें पर्यटक
जिलाधिकारी ने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि नैनीताल आने से पहले पर्यटक टूरिज्म विभाग में पंजीकृत होटलों में ऑनलाइन बुकिंग कराने से पहले सुनिश्चित कर ले कि उनके पास पार्किंग की व्यवस्था हो, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बिना होटल की बुकिंग कराए आने वाले पर्यटकों को नहीं मिलेगा प्रवेश
डीएम वंदना सिंह ने कहा कि बिना होटल की बुकिंग कराए आने वाले पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाइक से आने वाले पर्यटकों को नगर के बाहर ही रोका जाएगा, ताकि नगर को जाम मुक्त रखा जा सके।
नैनी झील के नाम पर पड़ा नैनीताल
बता दें कि नैनीताल एक नगर और महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है। यह जिला मुख्यालय भी है। कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल का अपना विशेष महत्व है। इसे भारत का लेक डिस्ट्रिक्ट भी कहा जाता है। यह स्थान पूरी जगह झीलों से घिरी हुई है। ‘नैनी’ का अर्थ होता है- आंखें और ‘ताल’ का अर्थ है झील। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच बसा यह स्थान झीलों से घिरा हुआ है। इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है। इसी झील के नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है।