पेंटिंग का शौक कुछ लोग अपनी पंसद से करते हैं, तो पेंटिंग कुछ लोगों के जीवन का हिस्सा ही बन जाता है और वो लगातार पेंटिंग बनाते रहते हैं। ऐसे ही कला प्रेमी जयपुर के जाने-माने चित्र कलाकार विमल राज है। अगर आप भी खुद की तस्वीर बनवाने के इच्छुक हैं और कम से कम समय में अपना हूबहू स्केच देखना चाहते हैं, तो ऋषिकेश के स्केच आर्टिस्ट के पास आ जाइए। विमल राज, जो यहां आने वाले पर्यटकों के स्केच बनाते हैं।
विमल राज पिछले 2 वर्षों से ऋषिकेश में रह रहे हैं। किसी की भी हूबहू नकल कर स्केच बनाने वाले विमल यहां अपनी छोटी सी स्केच की दुकान से अपना रोजगार चला रहे है। इस तीर्थनगरी में विमल राज अपनी चित्रकारिता के लिए प्रसिद्ध है। इससे पहले उन्होंने अपने इस हुनर का जलवा दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस मे लगभग 15 साल तक दिखाया है।
आपकों बता दें कोरोना की मार के बाद वह ऋषिकेश की गंगा घाटी मे पहुंच गए, जहां वह अब फिर से अपने इस हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। विमल राज बताते है कि उनके स्केच देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को काफी पसंद आते है और जो उनसे अपना स्कैच बनवाने आते है, वह उनसे खुश होकर जाते है। इनके स्केच बनाने में खास बात यह है कि यह केवल 15 मिनट के अंदर सुंदर सा स्केच बनाकर तैयार कर सकते हैं।
विमल राज एक लाइव स्कैच का 500 रूपये लेते हैं और वह एक दिन में 10 से 12 स्कैच बनाते हैं। विमल राज के स्केच देखकर ऐसा लगता है कि ये तस्वीर हाथों से नहीं बल्कि कैमरे से ली गई हो। विमल राज अपनी इस कला को ही जीवन का आधार मानते है।