Dhirendra Shastri Mahakumbh: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर, आने वाले महाकुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। ‘महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकानें नहीं देने का समर्थन करते हुए’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…’। उनका कहना है कि जिन्हें सनातन धर्म के बारे में पता न हो, हिंदू धर्म के बारे में न पता हो, हिंदुओं की पूजा-पाठ का ज्ञान नहीं उनका इस महाकुंभ में क्या काम है। उन्होंने कहा, ‘कहीं थूक कांड मिले, फलों के ऊपर गंदगी चिपकाते मिलें, इससे ये सिद्ध होता है कि हो सकता है कि कुछ षडयंत्रकारी हों, इसलिए गैर हिंदुओं को महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए।