Uttarkashi Crime News: उत्तरकाशी पुलिस नशे के सौदागरों की धर-पकड़कर उन्हें लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी और कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
एक किलो 30 ग्राम चरस बरामद
मनेरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुए मनेरी मल्ला से आगे UPCL पावर हाउस के नीचे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खंडहर से तीन युवकों जितेन्द्र, मनवीर और देवेन्द्र को क्रमशः 446 ग्राम, 434 ग्राम और 150 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवकों के कब्जे से कुल 1 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर तस्करों के खिलाफ कोतवाली मनेरी पर NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी के सदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध नशे, अफीम और चरस आदि की लगातार तस्करी की जानकारी पर हमने ऐसे संदिग्ध क्षेत्रों मे पुलिस को एक्टिव किया हुआ है। रात्रि में मनेरी क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा चरस की बरामदगी की गई है।
रक्षाबंधन पर्व पर ब्रह्मकमल, भोजपत्र और केदारपाती से युक्त राखियां बढ़ाएंगी कलाई की शोभा
तस्करी में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवक स्थानीय हैं। ये चरस को खुद तैयार करके उसे अच्छे मुनाफे में बेचने की फिराक में थे।
पुलिस टीम को मिला 2500 रुपये का इनाम
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चरस की रिकवरी करने वाली टीम को उनके द्वारा 2500 रुपये का इनाम दिया गया है। इस साल उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 12 मामलों में 15 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 9.8 किग्रा चरस, 22.65 ग्राम स्मैक और 1.5 किग्रा अफीम की बरामदगी की गयी है।