Yuva Mahotsav: उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। राज्य सरकार द्वारा युवा कल्याण विभाग के निमित्त युवाओं को सांस्कृतिक नृत्य, लोक गीत, लोक कलाकारी और एकांकी नाटक जैसी प्रतिभाओं से जनपद के सभी ब्लॉको के बालक-बालिकाओं द्वारा कला प्रस्तुति दिखाई जाएगी।
महोत्सव में युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रथम, द्वितीय विजेता टीम को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम देहरादून में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। आज युवा महोत्सव के पहले दिन उत्तरकाशी की सभी तहसीलों के युवाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें : विद्यार्थी अलंकरण समारोह में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
लोक गायक की एल्बम का विधायक सुरेश चौहान ने किया लोकार्पण
उत्तरकाशी के उभरते युवा लोक गायक कृति वंशल की नई एल्बम वंदना का लोकार्पण विधायक सुरेश चौहान ने गंगोत्री भवन में किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दीं। कृति वंशल उत्तरकाशी के सीमांत विकास खंड भट्टवाडी के निवासी हैं। इनके गीतों का जनपद के लोगों को इंतजार रहता है।
यह भी पढ़ें : हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर गन्ने से लदे ट्रक में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान