Workshop on Women Safety: हल्द्वानी में बढ़ते महिला अपराध की घटना को देखते हुए डीएम नैनीताल के निर्देश पर जगह-जगह महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सामने आया कि शहर के 18 स्थान ऐसे हैं, जहां से गुजरने में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं।
कार्यशाला में जहां महिला सुरक्षा को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया तो वहीं महिलाओं ने कहा कि यहां उन्हें मनचलों के गंदे कमेंट और छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है। ऑटो चालकों से जब गलियों या संवेदनशील क्षेत्रों से जाने से मना करती हैं तो वे ऑटो से उतारने की धमकी देते हैं।
छात्राओं ने यह हकीकत डीएम की ओर से बनी कमेटी के सामने बयां की तो महिला अधिकारी भी दंग रह गईं। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से असुरक्षित स्थानों के चिह्नीकरण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कमेटी की सदस्यों ने छात्राओं को गौरा शक्ति एप और अन्य अधिकारों की जानकारी दी।
कमेटी में शामिल अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने छात्राओं से ऐसे स्थानों के बारे में पूछा, जहां उन्हें किसी तरह की असुरक्षा महसूस होती हो। इसके बाद छात्राओं ने इसका खुलासा किया। कार्यशाला में छात्राओं ने एक के बाद एक 18 स्थान गिना दिए। साथ ही चोरगलिया के मुख्य चौराहे को भी संवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर नशेड़ी युवकों का जमावड़ा लगा रहता है।
यह भी पढ़ें : चार वर्षीय बच्ची का उसके साथियों ने किया यौन उत्पीड़न, तीनों आरोपी नाबालिग
इस पूरे मामले में नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है जिन जगहों पर मामला संवेदनशील है, अब उन जगहों पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिससे महिलाओं में किसी तरह की असुरक्षा महसूस न हो।
यह भी पढ़ें : नंदानगर में नाबालिग से छेड़छाड़ मामले को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, 500 पर केस दर्ज