Dead Bodies Start Rotting In Deep Freezer: हल्द्वानी के पोस्टमार्टम हाउस में शवों के सड़ने का मामला सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब एक शव की शिनाख्त करने परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतकों के परिजनों को जब दुर्गंध आई तो उन्होंने वहां हंगामा शुरू कर दिया। बमुश्किल उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया। मामला मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी तक पहुंचा, तो उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके बाद प्रशासन ने भी मामले की सुध ली है।
डीप फ्रीजर में रखा जाता है शव (Dead Bodies Start Rotting In Deep Freezer)
जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाती, उन्हें सुरक्षित रखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर में रखा जाता है। शवों की यदि 72 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं होती, तो नियमत: शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है। इधर, बरसात के सीजन में लगातार कई घंटे बिजली गुल रहती है, बावजूद इसके पोस्टमार्टम हाउस के जनरेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे डीप फ्रीजर में रखे शव भी सड़ने लगे हैं।
शवों से आ रही थी तेज दुर्गंध (Dead Bodies Start Rotting In Deep Freezer)
परिजन शव की शिनाख्त के लिए जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो शवों से आ रही तेज दुर्गंध से वह परेशान हो गए। डीप फ्रीजर खोल कर जब परिजनों को शिनाख्त के लिए ले जाया गया तो वह शवों से उठती दुर्गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाए। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा शुरू कर दिया। वहां चिकित्सकों व स्टाफ के लोगों ने बमुश्किल उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया।
पोस्टमार्टम हाउस में नहीं चलाया जाता जनरेटर (Dead Bodies Start Rotting In Deep Freezer)
मिली जानकारी के अनुसार बिजली जाने के दौरान पोस्टमार्टम हाउस में जनरेटर नहीं चलाया जाता है। इस कारण शव खराब हो रहे हैं। पोस्टमार्टम के दौरान जब चिकित्सक फोन करते हैं, तब जनरेटर चलाया जाता है। फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के ऑफिस इंचार्ज प्रताप सिंह बोरा ने बताया कि उन्होंने जनरेटर चलाने वाले कर्मचारी को फोन किया। उन्होंने कहा कि पहले तो कर्मचारी ने डीजल नहीं होने का बहाना बनाया, फिर वह अभ्रदता करने पर उतर आया। इसके बाद प्राचार्य से शिकायत की गई, तब जाकर जनरेटर चलाया गया। इधर अब इस मामले को लेकर प्रशासन द्वारा पड़ताल की गई तो कड़ी-फटकार लगाई गई है और नियमित रुप से जनरेटर चलाने को कहा गया है।
वित्त नियंत्रक सुशीला तिवारी हॉस्पिटल सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और जो भी व्यक्ति इसमें दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नेपाल में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ प्लेन, 18 लोगों की हुई मौत