उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड की नई उत्पादन ईकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार दिलाने की बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में नौकरियां मिलें और सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है। सरकार 65 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने के लिए ठोस नीति बनाने पर काम कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
देहरादून में Dixon Technologies India Limited के सेलाकुंई में स्थापित नवीन प्लांट का शुभारम्भ किया। इस औद्योगिक निवेश से कौशल सम्पन्न स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 23, 2024
हमारी सरकार की प्रभावी नीतियों के परिणामस्वरूप आज उत्तराखण्ड उद्योग के क्षेत्र में एक नए… pic.twitter.com/5g4RZlL7HW
युवाशक्ति को मिल रहा रोज़गार,
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 23, 2024
समृद्धि के खुल रहे नए द्वार.. pic.twitter.com/3YHuOHCUFB
तो वहीं डिक्सन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक अतुल बी लाल ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि कंपनी वर्तमान में 25 हजार कर्मचारियों को रोजगार मुहैया करवा रही है। साल 2023 में कंपनी ने 12000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अभी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरणों, एलईडी लाइट, मोबाइल फोन, सुरक्षा निगरानी प्रणाली, आईटी हार्डवेयर उत्पादों, दूरसंचार और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स, वैयरेबल्स और रेफ्रिजरेटर आदि का निर्माण कर रही है।
नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड प्रमोशन स्कीम में सरकार के साथ भागीदारी कर कौशल विकास और सामाजिक समावेश में तेजी से कार्य किया जा रहा है। बता दें कि कंपनी के नई उत्पादन ईकाई में करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इस दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और कंपनी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।