Mussoorie Mall Road: मसूरी माल रोड पर गढ़वाल टैरेस रेस्टोरेंट के सामने की पहाडी पर निर्माणाधीन पुश्ता बुधवार देर रात को हुई भारी बारिश के कारण गिर गया। इसकी चपेट में आने से माल रोड के निचले हिस्से में एक दुकान और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण क्षेत्र में विद्युत सेवा बाधित हो गई।
बताया जा रहा है कि गढ़वाल टैरेस रेस्टारेंट के सामने की पहाड़ी पर ठेकेदार द्वारा पुश्ते का निर्माण कराया जा रहा था। बुधवार देर रात को हुई भारी बारिश के कारण निर्माणधिन पुश्ता भरभराकर गिर गया, जिससे मलबा और पत्थर मालरोड पर सडक किनारे रखे ट्रांसफार्मर पर आकर गिर गए। वहीं, एक दुकान भी उसकी चपेट में आ गई।
निर्माणाधीन पुश्ते के गिरने से उसके ऊपर तीन मंजिला गेस्ट हाउस को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। बताया जा रहा है कि अगर लगातार बारिश होती है तो गेस्ट हाउस को भी खतरा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को दी गई है, जिससे नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
यह भी पढ़ें : ‘अगर केदारनाथ में ऐसा हुआ है, तो आ सकती है बड़ी आपदा’, तीर्थ पुरोहितों ने ऐसा क्यों कहा?
गढवाल टैरेस रेस्टोरेंट के सामने की खड़ी पहाड़ी पर एमडीडीए द्वारा मकान बनाए जाने का नक्शा पास कर दिया गया है। इसके बाद ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर खड़ी पहाड़ी पर नक्शा कैसे पास हो गया है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : पतंजलि योगग्राम अनुसंधान केंद्र के बाहर गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला