श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

दिव्यांगतामुक्त उत्तराखंड अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, दिव्यांगों को दिए कृत्रिम अंग  

disability free uttarakhand campaign | cm pushkar singh dhami |

Disability Free Uttarakhand Campaign: उत्तरकाशी के हिटाणू में श्रीमती मंजीरा देवी विश्वविद्यालय में परमार्थ निकेतन ऋषिकेश और महावीर सेवा सदन के तहत दिव्यांगतामुक्त उत्तराखंड अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी चिदानंद और मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में 65 दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिव्यांगों की सहायता के लिए इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस तरह के प्रयासों में पूरा सहयोग करेगी।

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदांनद मुनि ने श्रीमती मंजीरा देवी विश्वविद्यालय अस्पताल के लिए एक करोड़ं रुपये देने की घोषणा की। दृष्टिहीन छात्रों और बीएससी नर्सिंग के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंत्री धन सिह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तरकाशी जिले में शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक सौ दस करोड़ रुपये की लागत की कई महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत की हैं। उन्होंनें भटवाड़ी में उप जिला अस्पताल की स्थापना कराए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि जमीन की व्यवस्था होते ही इस अस्पताल के भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के निर्माण के लिए 41 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। पहले चरण में इस काम के लिए साढ़े दस करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इस योजना पर भी जल्द काम प्रारंभ हो जाएगा।

धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य सेक्टर को प्राथमिकता पर रखते हुए अनेक ऐतिहासिक काम किए जा रहे हैं। राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। अब तक साढ़े पांच हजार गांव टीबीमुक्त हो चुके हैं। राज्य को ड्रग-फ्री बनाने के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं।  

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सौ फीसदी साक्षरता दर हासिल करने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को गांवों को गोद लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोले जा रहे हैं। खाली पदों पर अध्यापकों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर तक सभी प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती सुनिश्चित कर दी जाएगी। काई भी विद्यालय अध्यापकविहीन नहीं रहेगा। उन्होंने जिले में विद्यालय भवनों के निर्माण के लिए दी गई स्वीकृतियों का उल्लेख करने के साथ ही मेधावी छात्रों के लिए कक्षा 6 से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की योजना लागू की गई है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि अस्पतालों की स्थिति सुदृढ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अस्पतालों में नए उपकरणों, चिकित्सकों व नर्सों और अन्य स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 23 करोड़ की लागत से 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना के साथ ही 10 अतिरिक्त डायलिसिसि यूनिट की स्थापना की स्वीकृति दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : मसूरी में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

पुरोला में 35 करोड़ की लागत से 50 बेड के उप जिला अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने राज्य में हो रहे विकास कार्यों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को मिल रहे फायदों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी संगठनों एवं लोगों को जन-कल्याण के कामों में एकजुट हो सहयोग करना होगा। तभी तय लक्ष्यों को समय से हासिल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में कम हो रही कृषि भूमि, 24 साल में 27 फीसदी घटी खेती की जमीन


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

ratan tata dream
रतन टाटा का वो सपना, जो उत्तराखंड में रह गया अधूरा
handmade silk products haldwani news
नवरात्रि पर बिक रहे हाथ से बने रेशम के उत्पाद, ये महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
haldwani ravan dahan
हल्द्वानी में जलेगा कुमाऊं का सबसे बड़ा रावण, ऊंचाई जानकर हो जाएंगे हैरान
England Defeated Pakistan
PAK vs ENG Test: इंग्लैंड ने घर में घुसकर पाकिस्तान को पीटा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
Bulldozer Action
'अतिक्रमण खुद हटा लीजिए, वरना…', देहरादून में प्रशासन दे रहा नोटिस
Procession Rally Shobh Yatra Banned
ट्रैफिक जाम से देहरादून को मिलेगी निजात!, घंटाघर समेत 6 चौराहों पर जुलूस-रैली प्रतिबंधित