Mussoorie Dussehra Mela: मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन 12 अक्टूबर को मसूरी के सिल्वर्टन पार्किंग ग्राउंड में भव्य दशहरे मेले का आयोजन करेगा। मसूरी के एक होटल सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में आयोजित दशहरा मेले में इस बार 51 फीट का रावण का दहन होगा, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा।
उन्होंने कहा कि दशहरे मेले में रावण दहन, आतिशबाजी, लोकगीत, इंडिया डांस गायन और डांस प्रतियोगिता के साथ मसूरी टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें मसूरी के विभिन्न स्कूलों के साथ स्थानीय बच्चे भी प्रतिभा करेंगे। सभी को आकर्षित इनाम भी दिया जाएगा।
रजत अग्रवाल ने कहा कि दशहरे मेले में कई लोक गायकों को भी आमंत्रित किया गया है, जो अपनी प्रस्तुति देंगे और अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं, दशहरे मेले में जहां उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के उत्पादों से तैयार किया गया व्यंजन लोगों को परोसे जाएंगे, वहीं उत्तराखंड के गढ़ भोज के साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के स्वादिश्ट व्यजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Prayagraj Kumbha: परी अखाड़े ने की अन्य अखाड़ों की तरह सुविधाएं देने की मांग
उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि मसूरी में जहां देश-विदेश के पर्यटक दशहरे मेले का आनंद लेंगे, वहीं मसूरी के आसपास के दर्जनों गांव के लोग भी मेले में प्रतिभा करेंगे और असत्य पर सत्य की जीत के रावण दहन का भी आनंद उठाएंगे। इस मौके पर दशहरे का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।
यह भी पढ़ें : मंदिरों के भोग और प्रसाद पर नजर रखेगी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति