Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में धर्मनगरी हरिद्वार में 11 नवंबर शाम को भव्य ड्रोन शो और दीप प्रज्ज्वलन के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। आज हर की पौड़ी पर गंगा आरती के बाद 500 ड्रोन द्वारा एक आकर्षक ड्रोन शो का ट्रायल किया गया। इसमें आसमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम धामी नजर आए। साथ ही गंगा की कथा भी इस ड्रोन शो के माध्यम से दिखाई गई।
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार के लिए सोमवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले पन्नालाल भला स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद हर की पौड़ी स्थित पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके पश्चात गंगा पूजन एवं मां गंगा की आरती में पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे।
यह भी पढ़ें : विद्यार्थी अलंकरण समारोह में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
ड्रोन शो में भी सीएम धामी प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद हर की पौड़ी पर दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें मशहूर सिंगर कन्हैया मित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें : Haldwani: जंगली हाथियों ने मचाया तांडव, आधा दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त