Congress Protest in Rudrapur: सरकार द्वारा विद्युत वितरण व्यवस्था को निजी हाथों में दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रुद्रपुर में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका।
पिछले दिनों निजी कंपनी के कुछ कर्मचारी रुद्रपुर की जगतपुरा और मुखर्जी कॉलोनी में प्रीपेड मीटर लगाने गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था। अब सरकार की प्रीपेड मीटर योजना का कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : 56 साल बाद पैतृक गांव कोलपुड़ी पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, बेटे ने दी मुखाग्नि
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि सरकार इस मीटर के माध्यम से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की इस मनमानी के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी और शास्त्री जी पर कंगना के पोस्ट से मचा बवाल, कांग्रेस नेता ने की आलोचना