Haridwar Newly Constructed Stadium: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नवनिर्मित भल्ला कॉलेज स्टेडियम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट का आनंद भी लिया। इस मौके पर हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने भी क्रिकेट खेला।
सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सबसे पहले नवनिर्मित भल्ला कॉलेज स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी बैटिंग का जलवा भी लोगों को दिखाया। हरिद्वार रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री धामी को क्लीन बोल्ड करने की कोशिश की, लेकिन सीएम धामी ने आदेश चौहान की गेंद पर चौके-छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें : 2027 में पूर्ण बहुमत की प्रदेश में बनेगी सरकार, उत्तराखंड क्रांति दल का दावा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार को बड़ी सौगात दी। इसमें भल्ला कॉलेज स्टेडियम भी एक है। इसे एचआरडी द्वारा 9 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। इसमें डे नाइट मैच होंगे। इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है।
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड तैयार : अमित सिंहा
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीख पर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतिम मोहन लगा दी है। यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। खेलों के सफल आयोजन को लेकर पांच समितियों का भी गठन किया गया है। इसमें गेम्स टेक्निकल कंडक्ट समिति जीटीसीसी का गठन होने से राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजित होने वाली स्पर्धाओं और और उनके आयोजन स्थलों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
खेल विशेष प्रमुख सचिव अमित सिंहा ने कहा कि हमारी तैयारी शत-प्रतिशत है। पूरी तैयारी हो चुकी है। बस तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जीटीसीसी आ जाती है, बाकी इंटीग्रिटी तय कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे तरीके से 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा।
यह भी पढ़ें : Haldwani: जंगली हाथियों ने मचाया तांडव, आधा दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त