Minor Committed Theft in Own House: गोपेश्वर के विवेकानन्द कॉलोनी की रहने वाली तल्ला नैग्वाड के घर में हुई आभूषण चोरी की घटना में चमोली पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में नाबालिगों ने ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग की लत के कारण घर में चोरी की योजना बनाई थी।
चमोली के एसपी सर्वेश पवार ने बताया कि पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी की जांच की और तकनीकी सहयोग से आरोपियों को पकड़ लिया। चोरी की घटना के खुलासे पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को 10000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
विवेकानन्द कॉलोनी की तल्ला नैग्वाड अपनी बेटी से मिलने देहरादून गई हुई थी। जब वह अपने घर लौटी तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। तल्ला की सास के कमरे में बने लॉकर का ताला तोड़कर जेवर चोरी हो गए थे। तल्ला के जेवर भी गायब थे। जेवरों की कीमत 35 से 40 लाख रुपये है। तल्ला ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज किया था। इस मामले में एसपी चमोली ने तत्काल खुलासे और चोरी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद तुरंत पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इसके बाद चोरी की घटना में शामिल दो नाबालिगों को पकड़ा गया। नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि पीड़ित महिला का नाबालिग बेटा ही घटना का मास्टरमाइंड है। पुलिस टीम महिला के बेटे को देहरादून से संरक्षण में लेकर चनोली लाई।
महिला के बेटे ने बताया कि वह काफी समय से ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग व महंगी चीजों का शौकीन है। इसके लिए उसने कई लोगों से पैसे उधार लिए थे। उसने बताया कि चोरी की घटना में शामिल एक नाबालिग से भी उसने 50 हजार रुपये उधार लिए थे। दूसरे लोग भी अपने पैसे मांग रहे थे। कर्जे से छुटकारा पाने के लिए नाबालिग ने अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें : गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, अब कहां होंगे मां गंगा के दर्शन?
महिला के बेटे ने अपने दो दोस्तों को पैसों का लालच देकर इस घटना में शामिल कर लिया था। तल्ला नैग्वाड जब देहरादून चली गई तो मौके का फायदा उठाकर नाबालिग ने दोस्तों को घर पर बुलाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें : गंगनहर पर पुल गिरने की होगी जांच, लोक निर्माण विभाग पर उठ रहे सवाल