Tax Paying Cricketer In India: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कमाई के मामले में भी टॉप पर हैं। विराट कोहली क्रिकेट के अलावा ब्रांड इंडोर्समेंट के साथ-साथ अलग-अलग कंपनियों में मोटा निवेश किया है।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भारत सरकार को टैक्स के रूप में एक बड़ी रकम अदा करते हैं। फॉर्च्यून इंडिया की तरफ से हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले स्पोर्ट्स पर्सन की सूची है। इस सूची में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम टॉप पर है।
विराट कोहली का कुल नेटवर्थ 1050 करोड़ से भी अधिक है। विराट कोहली ने टैक्स देने के मामले में भी सभी को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने वित्तिय वर्ष 2024 में 66 करोड़ रूपये टैक्स चुकाया है। फॉर्च्यून इंडिया की तरफ से जारी लिस्ट में वह सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्पोर्ट्स पर्सन बन गए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। इस समय पूर्व कप्तान कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। धोनी इस समय करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। धोनी ने इस साल 38 करोड़ रूपये का टैक्स चुकाया है। वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर कायम हैं।
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन तेंदुलकर वर्तमान में कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर का नाम लिया जाता है। सचिन तेंदुलकर ने इस साल 28 करोड़ रूपये का टैक्स चुकाया है।
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का शुमार अमीर क्रिकेटरों में किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली की नेटवर्थ करोड़ों रुपए हैं। सौरव गांगुली ने पिछले साल 23 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है।
इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का भी नाम है। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बड़े-बड़े ब्रांड का प्रमोशन करते हैं। वहीं सालाना टैक्स चुकाने की बात करें तो उन्होंने इस साल 23 करोड़ रूपये टैक्स चुकाया है। सबसे ज्यादा टैक्स देने के मामले में वह पांचवें स्थान पर हैं।
टैक्स देने में बिग बी और सलमान खान से आगे निकले शाहरुख, क्रिकेटरों में कोहली का नाम