श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

अर्शदीप सिंह की रिवर्स स्विंग देख बौखलाया पाकिस्तान, लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में Arshdeep Singh की रिवर्स स्विंग देखकर पाकिस्तान बौखला गया है। इसी का नतीजा है कि उसके पूर्व कप्तान ने अर्शदीप पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है।
injmamul haque accused arshdeep singh

भारत ने T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया। इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अर्शदीप के इस प्रदर्शन से पाकिस्तान बौखला गया है। उसके पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Injmam-ul-Haque) ने अर्शदीप पर गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 16वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए रिवर्स स्विंग कैसे करा पाए।

T20 World Cup 2024 में Arshdeep Singh ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

बता दें कि अर्शदीप सिंह T20 World Cup 2024 में अबतक खेले गए छह मैचों में 11.86 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 देकर 9 विकेट हैं। वे अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Arshdeep Singh के रिवर्स स्विंग से इंजमाम हैरान

पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल पर टॉक शो के दौरान, जिसके क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, इंजमाम ने कहा कि अर्शदीप सिंह जब 15वां (16वां) ओवर फेंक रहे थे, तो गेंद रिवर्स हो रही थी। क्या नई गेंद के साथ यह संभव है? इसका मतलब है कि गेंद 12वें या 13वें ओवर तक रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को इन चीजों को पहचानने के लिए अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए।

ICC ने मूंद ली है अपनी आंखें: सलीम मलिक

इसी टॉक शो में, इंजमाम के पूर्व साथी सलीम मलिक ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर कुछ विशिष्ट टीमों के मामले में ‘अपनी आंखें बंद रखने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘इंजी, मैं हमेशा यही कहता हूं, जब कुछ टीमों की बात आती है तो आंखें मूंद ली जाती हैं और भारत उन टीमों में से एक है। मुझे याद है कि जिम्बाब्वे में जब वसीम (अकरम) गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने गेंद को गीला कर दिया था और हम सभी इस पर हैरान थे… जैसे कि एक तरफ गेंद गीली कैसे हो गई और जब मैंने जाकर शिकायत की तो मुझ पर काफी भारी जुर्माना लगाया गया।’

इंजमाम ने यह भी कहा कि अगर किसी पाकिस्तानी गेंदबाज ने इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग पकड़ ली होती तो काफी शोर मच जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के दौरान गेंद पर कुछ ‘गंभीर काम’ किया गया था।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा के 92 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में 5 विकेट पर 205 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई। ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली। बांग्लादेश की अफगानिस्तान से हार के बाद, ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को गुयाना में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा।

‘भारत को उठानी चाहिए T20 World Cup की ट्राफी’, जानिए शोएब अख्तर ने क्या कहा?


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व