Asian Champions Trophy: पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। गत चैंपियन भारत ने बुधवार को मलेशिया को 8-1 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया से पहले चीन और जापान की टीम को हरा चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारत ने चीन को 3-0 और जापान को 5-1 से हराया था। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है।
मलेशिया के खिलाफ इस मैच में भारत के राज कुमार पाल ने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में तीन गोल दागते हुए शानदार प्रदर्शन किया। अराईजीत सिंह हुंडल ने छठवें और 39वें मिनट में टीम के लिए दो गोल किए। जुगराज सिंह ने भी टीम के लिए 7वें व टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में एक-एक गोल किए। मलेशिया की तरफ से इस मैच में केवल एक गोल अखिमुल्लाह अनुवर ने किया।
भारत की लगातार तीसरी जीत पर खुशी जताते हुए मैच के हीरो अराईजीत सिंह हुंडल ने कहा, “हम हर खेल में पूरी ताकत लगाना चाहते हैं, हमें हर खेल जीतना है, यही हम टीम मीटिंग में प्लान करते हैं। हम जीतने के लिए आए हैं।
भारत टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में गुरुवार, 12 सितंबर 2024 को कोरिया से भिड़ेगा।
BCCI ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीमों का किया एलान, ‘इंडिया बी’ से जुड़े रिंकू सिंह