IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज यानी गुरूवार से पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं।
पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दोनों की टीमों के प्लेइंग 11 में परिवर्तन देखने को मिला। भारतीय टीम ने इस मैच में तीन परिवर्तन किए। मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को इस मैच में मौका नहीं मिला। इन तीनों की जगह पर भारतीय टीम में आकाश दीप, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है।
वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर को मौका दिया गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। 32 रनों के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
दूसरा विकेट भी अश्विन को ही प्राप्त हुआ। जब टीम का स्कोर 76 रन था, तब अश्विन ने विल यंग को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। भारत की तरफ से अश्विन ने अभी तक दो विकेट झटके हैं।
भारत की प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।
IND vs NZ: ऋषभ पंत पूरी तरह फिट, गौतम गंभीर ने दिया बड़ा अपडेट