David Warner Ready To Come Back From Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी डेविड वार्नर ने हाल ही में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा की थी। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह चुके इस विस्फोटक बल्लेबाज ने वापसी का मन बनाया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए डेविड वार्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर उनका चयन टीम में होगा तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की तरफ से खेलने को इच्छुक हूं।
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं वार्नर
डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद डेविड वार्नर ने इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था। इस साल खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के बीच में ही वार्नर ने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस तरह वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब उन्होंने वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने कि इच्छा जताई है।
डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वार्नर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं। वार्नर ने लिखा, अभी कुछ वक्त तक मैं फ्रेंचाईज क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भी उपलब्ध हूं, अगर चयनकर्ता मुझे टीम में जगह देते हैं।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच टूर्नामेंट को खेला जाना है। वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों खेलने उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में हैं।
IND Vs ZIM 3rd T20: ध्रुव जुरेल या संजू सैमसन, किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह?