ICC Latest Rankings: बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात दी है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप किया है। इस सीरीज में पाकिस्तान को हारने का नुकसान उठाना पड़ा।
पाकिस्तान टीम के साथ-साथ बाबर आजम को भी इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वहीं टेस्ट टीमों की रैंकिंग में भी पाकिस्तान को दो स्थानों का नुकसान हुआ है।
बांग्लादेश के खिलाफ हुई इस सीरीज में भी बाबर आजम अपनी फॉर्म को तलाशते रहे। बाबर ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में क्रमश: 0, 22, 21 और 31 रन बनाए थे। इसी खराब प्रदर्शन की वजह से इन दिनों उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है व उनकी खूब आलोचना की जा रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर थे, लेकिन टेस्ट मैच की समाप्ती के बाद वह 12वें स्थान पर पहुंच गए।
पाकिस्तान टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ही एक इकलौते बल्लेबाज हैं, जो टॉप 10 में शामिल हैं। वह इस लिस्ट में दसवें स्थान पर काबिज हैं।
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जो रूट इस रैंकिंग में टॉप पर हैं।
वहीं, पाकिस्तान के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले लिटन दास को भी 12 स्थानों का फायदा पहुंचा है। अब वह 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के रोहित शर्मा छठें व यशस्वी जायसवाल सातवें व विराट कोहली आठवें स्थान पर काबिज हैं।
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने राहुल द्रविड़, ऑक्शन से पहले संभालेंगे जिम्मेदारी