श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

UK Board 12th Result 2024: बागेश्वर जिले ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स लिस्ट

UK Board 12th Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। आइए, जानते हैं कि किसने टॉप किया है...
uk board 12th result topper 2024

UK Board 12th Result 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल 94 हजार 255 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में 92 हजार 020 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुईं। इसमें से 76 हजार 039 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

इंटर का कितना फीसदी रहा परिणाम?

इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा। वहीं, संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा।

इंटर में किसने किया टॉप?

विवेकानंदर एलसी. रानीधरा रोड, अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया (Piyush Kholiya) और एचजीएस एसवीएम एलसी. कुसुमखेरा, हल्द्वानी, नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी (Khanchan Joshi) ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 488 यानी कुल 97.60 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप किया। इसके बाग एपी आई. सी. जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी (Ansul Negi) ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 500 में 485 यानी कुल 97 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा, एसवीएम आई.सी. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून के छात्र हरीश चंद्र बिजल्वान (Harish Chandra Bijalwan) और गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएम आई.सी. उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी (Ayush Awasthi) ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 500 में 480 यानी कुल 96 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 और प्रतिशत 10.79 रहा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37 हजार 581 और प्रतिशत 40.84 रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27 हजार 607 और प्रतिशत 30 रहा है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 और प्रतिशत 00.24 रहा है।

प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 में जनपद बागेश्वर में कुल 93 फीसदी परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा। प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 01.65 प्रतिशत अधिक रहा है। इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और परीक्षाफल 58.09 फीसदी रहा।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

hathras satsang stampede incident | hathras satsang incident | hathras incident main accused |
Hathras Satsang Stampede : कोर्ट ने मुख्य आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
heavy rain red alert in uttarakhand | red alert in uttarakhand | uttarakhand monsoon |
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, लोगों से घर से न निकलने की अपील
IND vs ZIM
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भारत को दिया 116 रनों का लक्ष्य, बिश्नोई की घातक गेंदबाजी
uttarakhand electricity rate | uttarakhand power department |
बिजली दरों में होगी बढ़ोतरी! यूपीसीएल दायर करेगा रिव्यू पिटीशन
Kathgodam Railway Station Video
चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला यात्री का पैर, RPF जवान ने बचाई जान
shyama prasad mukherjee birth anniversary | tribute to shyama prasad mukherjee | bjp |
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, भाजपाइयों ने किया याद