NEET PG Result 2024 NBEMS : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी एसबीईएमएस ने नीट पीजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
30 अगस्त को जारी किया जाएगा स्कोर कार्ड
NBEMS ने अभी अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत स्कोर कार्ड जारी नहीं किया है। इसे 30 अगस्त को nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा।
NBEMS का कहना है कि परीक्षा में पूछा गया कोई भी प्रश्न टेक्निकल तौर पर गलत नहीं पाया गया है। ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदा कोटा सीटों के लिए मेरिट की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी। रिजल्ट में किसी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए परीक्षार्थी 011-45593000 पर कॉल कर सकते हैं।
शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, जारी किया वीडियो
NBEMS ने घोषित की कटऑफ परसेंटाइल
NBEMS ने कटऑफ परसेंटाइल भी घोषित कर दी है। सामान्य और EWS श्रेणी के लिए कटऑफ परसेंटाइल 50, जबकि SC/ST/OBC के लिए 40 है। यूआर पीडब्ल्यूडी के लिए कटऑफ परसेंटाइल 45 है।
NEET PG 2024 Result कैसे चेक करें?
- सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- NEET PG रिजल्ट नोटिस और नोटिस में रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर खोजें और रैंक के साथ योग्यता प्रतिशत की जांच करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल को सहेज कर रख लें।
11 अगस्त को हुई थी परीक्षा
बता दें कि 2024-25 प्रवेश सत्र के सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए देशभर के 185 शहरों में 11 अगस्त को दो पालियों में NEET PG 2024 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 2 लाख से भी अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।