श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को दी मंजूरी

one nation one election | modi cabinet | pm narendra modi | modi cabinet decision |

One Nation, One Election: देश में एक देश एक चुनाव को आज मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी हैै। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसके चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति राममानथ कोविंद बनाए गए थे। कोविंद ने अपनी रिपोर्ट इसपर आज मोदी कैबिनेट को दी, जिसके बाद उसे सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मार्च में रिपोर्ट सौंपी थी। मंत्रिमंडल के समक्ष रिपोर्ट पेश करना विधि मंत्रालय के 100 दिन के एजेंडे का हिस्सा है।

उच्च स्तरीय समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद 100 दिन के भीतर एक साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने की सिफारिश की गयी। समिति ने सिफारिशों के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए एक ‘क्रियान्वयन समूह’ गठित करने का भी प्रस्ताव दिया था। उसने कहा था कि एक साथ चुनाव कराने से संसाधनों को बचाने, विकास और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने, ‘‘लोकतंत्र की नीव’’ को मजबूत करने और भारत की आकांक्षाओं को साकार करने में मदद मिलेगी।

संविधान संशोधन विधेयकों की आवश्यकता

समिति ने भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य निर्वाचन प्राधिकारियों से विचार-विमर्श कर एक साझा मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र बनाने की भी सिफारिश की। अभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी भारत के निर्वाचन आयोग की है जबकि नगर निगमों और पंचायतों के लिए स्थानीय निकाय चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग कराते हैं। समिति ने 18 संवैधानिक संशोधनों की सिफारिश की, जिनमें से अधिकांश को राज्य विधानसभाओं द्वारा अनुसमर्थन की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, इसके लिए कुछ संविधान संशोधन विधेयकों की आवश्यकता होगी, जिन्हें संसद द्वारा पारित करने की जरूरत होगी।

एक मतदाता सूची और एक मतदाता पहचान पत्र के संबंध में कुछ प्रस्तावित परिवर्तनों के लिए कम से कम आधे राज्यों द्वारा अनुसमर्थन की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, विधि आयोग भी एक साथ चुनाव कराने पर अपनी रिपोर्ट जल्द ही पेश कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक साथ चुनाव कराने के प्रबल समर्थक रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि विधि आयोग सरकार के तीन स्तरों लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और नगर पालिकाओं तथा पंचायतों जैसे स्थानीय निकायों के लिए 2029 से एक साथ चुनाव कराने और त्रिशंकु सदन जैसे मामलों में एकता सरकार बनाने के प्रावधान की सिफारिश कर सकता है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

ratan tata dream
रतन टाटा का वो सपना, जो उत्तराखंड में रह गया अधूरा
handmade silk products haldwani news
नवरात्रि पर बिक रहे हाथ से बने रेशम के उत्पाद, ये महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
haldwani ravan dahan
हल्द्वानी में जलेगा कुमाऊं का सबसे बड़ा रावण, ऊंचाई जानकर हो जाएंगे हैरान
England Defeated Pakistan
PAK vs ENG Test: इंग्लैंड ने घर में घुसकर पाकिस्तान को पीटा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
Bulldozer Action
'अतिक्रमण खुद हटा लीजिए, वरना…', देहरादून में प्रशासन दे रहा नोटिस
Procession Rally Shobh Yatra Banned
ट्रैफिक जाम से देहरादून को मिलेगी निजात!, घंटाघर समेत 6 चौराहों पर जुलूस-रैली प्रतिबंधित