श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

कांग्रेस नेता हरीश रावत बोले- पार्टी चलाएगी ‘मैं भी पप्पू’ अभियान

Loksabha Election 2024 | Harish Rawat | Pappu Campaign | Congress | BJP |

Loksabha Election 2024 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही ‘मैं भी पप्पू’ अभियान चलाएगी। दरअसल, हरीश रावत शनिवार को अपने बेटे वीरेंद्र रावत के चुनावी कार्यालय उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गप्पू समाज के लिए खतरनाक होता है, जबकि एक पप्पू जो अपनी मां का प्यारा होता है, उसको सब प्यार करना चाहते हैं और उसके साथ सब की शुभकामनाएं होती हैं।

हरिद्वार में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर कार्यकर्ताओं सहित उनके पिता हरीश रावत भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि आज केंद्र सरकार विपक्ष को समाप्त करना चाहती है। इसके लिए वह विपक्ष के नेताओं पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे घोड़े को दौड़ा रही है। आज देश की जनता बदलाव चाहती है। क्योंकि वह जानती है कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और इसको बचाने के लिए उसे बदलाव की आवश्यकता है।

गप्पू देश के लिए खतरनाक

गप्पू-पप्पू पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गप्पू देश के लिए बहुत ही खतरनाक है, जबकि पप्पू जहां एक ओर अपनी मां बाप का दुलारा होता है तो वहीं, वह हर किसी को खुश करने का कार्य करता है। इस कारण सभी की शुभकामनाएं उसके साथ होती हैं। उन्होंने कहा कि गप्पू भाजपा को मुबारक हो। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस जल्द ही ‘मैं भी पप्पू’ अभियान की शुरुआत करेगी। साथ ही उन्होंने पूरा भरोसा दिलाया कि हरिद्वार सहित उत्तराखंड की पांचों सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है। खास तौर पर हरिद्वार की सीट पर पिछले 5 दिनों से जिस तरह से जनता का प्यार उन्हें मिला है, उससे लगता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मजबूत इरादों और कार्य की बदौलत उन्हें सफलता हासिल होगी।

‘जनता इस बार चाहती है परिवर्तन’

हरीश रावत ने कहा कि देश की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के ऊपर अत्याचार बढ़ रहा है। कांग्रेस को पंगु बनाने के लिए उनके खाते सीज किए जा रहे हैं। इनकम टैक्स की रिकवरी के बड़े-बड़े दावे थोपे जा रहे हैं। स्टार प्रचारकों पर हरीश रावत ने कहा कि इस समय स्टार अपने आप में जनता ही है, बाकी हम अपने ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टारों से काम चलाएंगे। यह सब हमारे स्टार हैं।

विजय बहुगुणा को बताया आया राम गया राम

हरीश रावत ने कहा कि हमको पप्पू मुबारक। गप्पू जो है देश को मुबारक। उन्होंने कहा कि हमको पप्पू शब्द से कोई दिक्कत नहीं। मैं तो चाहता हूं कि इस बुढ़ापे में भगवान मुझे भी पप्पू बना दे। वहीं, कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल के भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की खबर पर उन्होंने बातों-बातों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को आया राम गया राम की संज्ञा दे दी। उन्होंने कहा कि दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हैं। उनकी पार्टी छोड़ने की बात पर यकीन नहीं किया जा सकता। ये खबरें भ्रामक हैं।

देश बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा

हरीश रावत ने कहा कि देश आज खतरे में है और इसे बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि देश और संविधान बचाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो लोग 400 पार का नारा दे रहे हैं, वह 200 तक भी नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रचार तंत्र के माध्यम से लोगों के मनोबल को तोड़ने का काम सरकार कर रही है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि उनके पिता ने हरिद्वार में सैकड़ों विकास कार्य किए। जब वह मुख्यमंत्री रहे तो जिले के प्रत्येक व्यक्ति की सीधी एंट्री सीएम हाउस में थी। लेकिन, अब सत्ता पक्ष के विधायक तक सीएम हाउस में सीधे नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को उखाड़ने के साथ नए युग की शुरुआत के लिए कार्य करना होगा।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Crocodile In Residential Area
हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्र में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
IND vs NZ 1st Test
IND vs NZ: भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी, इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
Kumaon Dwar Mahotsav
कुमाऊं द्वार महोत्सव का सीएम ने किया उद्घाटन, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बांधा समां
CM Dhami
मसूरी में हुई घटना के बाद एक्शन में सीएम धामी, कहा- रसोई घरों में लगे CCTV कैमरा
unique case in haldwani: हल्द्वानी में पूर्व प्रोफेसर ने जिंदा सजाई अपनी अर्थी
हल्द्वानी में पूर्व प्रोफेसर ने जिंदा सजाई अपनी अर्थी, जानें पूरा मामला
kedarnath by election 2024
Kedarnath By-election 2024: केदारनाथ में कब होगा उपचुनाव? जानें तारीख