Swami Avdheshanand Giri: जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और वरिष्ठ संत स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है। उन्होंने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
अवधेशानंद गिरी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से भी अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा देने की मांग करते हुए बांग्लादेश से भारत आ रहे हिंदुओं को सभी सुविधाएं देने की बात कही है। वीडियो जारी कर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि बांग्लादेश के हालात बेहद गंभीर हैं। वहां हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है और कई मंदिर भी तोड़े जा रहे हैं। लिहाजा हिंदुओं के सम्मान के लिए प्रभावी कदम उठाना बेहद जरूरी है।
स्वामी अवधेशानंद गिरि कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरतापूर्ण अत्याचार हो रहे हैं। वहां की अंतरिम सरकार मूक बनकर बैठी है। हिंदुओं पर किए जा रहे भयानक हिंसक आक्रमणों से संपूर्ण विश्व के हिंदू समुदाय में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि वे इसकी घोर निंदा करते हैं। इन घटनाओं से हम सभी विचलित हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने लक्ष्य सेन से फोन पर की बात, कहा- आप ‘स्वर्ण लक्ष्य’ को अवश्य साकार करेंगे
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार हिंदुओं पर किए जा रहे हिंसक आक्रमणों को रोकने के लिए और हिंदू समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अविलंब कठोर कार्रवाई करे| उन्होंने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र संघ और मानवाधिकारों के लिए कार्य करने वाले समस्त वैश्विक मानवाधिकार संगठनों से अपील करते हैं कि इस वीभत्स हिंसक घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लें। बंगलादेश के हिंदुओं की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा के लिए आगे आएं। इन घटनाओं पर भारत सरकार के किए जा रहे प्रयास गंभीर हैं।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या पर हिन्दू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन