Khatron Ke Khiladi 14 Winner: खतरों के खिलाड़ी 14 का सीजन समाप्त हो गया। आखिरकार खतरों के खिलाड़ी-14 को उसका विनर मिल ही गया है। एक्टर करण मेहरा ने बाजी मारते हुए यह शो जीत लिया है। वहीं, शो के फिनाले में आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में नजर आए। कृष्णा श्रॉफ और गशमीर महाजनी ने दूसरे और तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई।
खतरों के खिलाड़ी-14 की शुरूआत आसिम रियाज, शालीन भानोट, अभिषेक कुमार, गशमीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, नियति फटानी, आशीष मेहरोत्रा, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा, निमृत कौर आहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती के साथ हुआ था। शो के दौरान सभी ने एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट और टास्क करते नजर आए थे।
खतरों के खिलाड़ी शो के फाइनल में गशमीर, अभिषेक, शालीन औऱ कृष्णा श्रॉफ ने अपनी जगह बनाई थी। वहीं, शनिवार को ग्रैंड फिनाले के टॉप 3 की रेस में करण वीर (Khatron Ke Khiladi 14 Winner) ने गशमीर के खिलाफ स्टंट जीतकर फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली।
वहीं, शालीन, कृष्णा और अभिषेक के बीच पानी में स्टंट काराया गया, जिसमें शालीन ने बाजी मारी। सीजन की शुरूआत में ही आसिम रियाज के कारण शो काफी चर्चा में रहा था।
शादी के 8 साल बाद तलाक ले सकती हैं उर्मिला ! पति से रह रहीं अलग