Udhan Singh Nagar Viral Audio: उधम सिंह नगर में मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी चेक दिलाने के एवज में दलाली मांगने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस ऑडियो में एक व्यक्ति पीड़ित से पांच हजार रुपये के चेक की एवज में तीन हजार रुपये की दलाली मांग रहा है। इस पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सरकारी दफ्तरों पर हर काम में कमीशन का खेल चलने का आरोप लगाया है। वहीं, विधायक शिव अरोरा ने इस मामले में साजिश का आरोप लगाते हुए ऑडियो की जांच की मांग की है।
Udhan Singh Nagar Viral Audio: सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
दरअसल, रुद्रपुर के फुलसुंगी निवासी भगवान दास जुलाई 2023 में एक हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आवेदन कर सहायता राशि की मांग की थी। मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि के चेक विधायक के माध्यम से वितरित करने का प्रावधान है। कुछ दिन पहले विधायक कार्यालय से लाभार्थियों को चेक वितरित हुए थे, लेकिन वहां इंतजार के बाद भी भगवान दास को चेक नहीं मिल पाया था। इस दौरान उन्हें जावेद नाम के व्यक्ति ने फोन कर चेक की एवज में तीन हजार रुपये की मांग की। रुपये देने पर ही चेक मिलने की बात कही थी। बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
ऑडियो वायरल होने के बाद रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सिटी क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्रवासियों से अवैध वसूली की जा रही है। जनपद की पुलिस इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही। वहीं, दूसरी तरफ विधायक शिव अरोरा ने कहा कि तहसील प्रशासन आर्थिक सहायता के चेक का वितरण बहुत सावधानी पूर्वक करता है। ऐसे में ऑडियो रिकॉर्डिंग में जो लोग बात कर रहे है, उनकी जांच होनी चाहिए।