Fifth State Games Begins In Uttarakhand: मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में पांचवें राज्य स्तरीय खेलों का आज शुभारंभ हुआ। नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने पांचवे राज्य खेल आयोजन का शुभारंभ किया।
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की चौदह खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
पांचवा राज्य खेल आयोजन 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, खो-खो, वॉलीबाल, बॉक्सिंग, वूसू , रोलर स्केटिंग आदि 14 खेलों के 6000 खिलाड़ी, अधिकारी और कोच हिस्सा ले रहे हैं।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता प्रदान कर रही है।
शनिवार को प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या भी इस आयोजन में पहुंचेंगी। स्टेडियम में शुभारंभ के बाद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस मौके पर डीएम उदयराज सिंह, एडीएम पंकज उपाध्याय, राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, विधायक शिव अरोरा, सचिव डीके सिंह आदि मौजूद रहे।
केदारनाथ पैदलमार्ग पर हादसा, पहाड़ी से गिरा नेपाली युवक; महिला को घोड़े ने मारी टक्कर