Udham Singh Nagar News: ऊधमसिंहनगर के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में वन कर्मियों और लकड़ी तस्करों के बीच भिडंत हो गई। इसमें चार वन कर्मी घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस और वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पिपलिया जंगल में मुठभेड़
वन अधिकारियों को पिपलिया जंगल में लकड़ी तस्करों के मौजूद होने की जानकारी मिली, जिसके बाद रेंजर रूप नारायण गौतम और वन कर्मी जंगल में गस्त करने लगे। इसी दौरान गुलरभोज जंगल में वन तस्कर और वनकर्मी आमने-सामने आ गए।
वन कर्मियों की टीम को देखते ही वन तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। वन कर्मियों ने भी जवाब में हवाई फायरिंग की। इस दौरान रेंजर रूपनारायण गौतम, वनरक्षक सौरभ शर्मा, कमल तिवारी और हीरा सिंह घायल हो गए।
फर्जी चेक से एसएलओ के खाते से निकाले 13 करोड़ रुपये, बैंक मैनेजर गिरफ्तार
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घायलों का जाना हाल
घायलों को आनन-फानन में रुद्रपुर जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
हाथरस में दर्दनाक हादसा, 12 लोगों की मौत; तेरहवीं खाकर लौट रहे थे
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया की घटना में चार वन कर्मी घायल हुए है। जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया की सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर घेराबंदी कर रही है। गदरपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वन कर्मियों द्वारा तस्कर की पहचान की गई है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।