UK Board 10th Result 2024 Priyanshi Rawat: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 30 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए। हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक लाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रियांशी रावत जेबीएस राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ की छात्रा हैं।
बेटियों ने बेटों से किया बढ़िया प्रदर्शन
ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है, जब बेटियों ने बेटों से बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले साल टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया था। बता दें कि 2022 में 84.06 छात्राएं और 71.12 छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जबकि 2023 में 88.94 फीसदी छात्राएं और 81.48 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, इस साल छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54, जबकि छात्रों का 85.59 प्रतिशत रहा।
साल 2002 में उत्तराखंड बोर्ड का हुआ गठन
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि साल 2002 में उत्तराखंड बोर्ड का विधिवत गठन हुआ था। इसके बाद मेरिट के आधार पर नंबर लाने वालों में प्रियांशी के सबसे ज्यादा अंक है। इससे अबतक की बोर्ड परीक्षाओं के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं।
सीतापुर की प्राची को मिले 98.50 प्रतिशत अंक
यह पहला मौका है, जब किसी छात्रा ने मेरिट के आधार पर शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इससे पहले, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्राची ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था।
सेना में अफसर बनना चाहती हैं प्रियांशी
प्रियांशी ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि मैं रोजाना चार घंटे पढ़ाई करती थी। इसी का नतीजा है कि मैंने टॉप किया है। उन्होंने कहा कि वह सेना में अफसर बन देश की सेवा करना चाहती हैं।