Vandalism In Noor Bakhsh House: हल्द्वानी में मुखानी पुलिस ने शनिवार रात भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे व जिला मंत्री गिरीश पाण्डेय को नामजद करते हुए 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा, आगजनी और तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
भाजयुमो नेताओं पर आरोप है कि उनके द्वारा शुक्रवार को लोगों को एकत्र कर छड़ायल निवासी मॉड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर व दुकान में तोड़फोड़ की गई।
इस दौरान बाहर खड़ी बाइकों में भी आग लगा दी गई। कारोबारी की पत्नी रेहाना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
रेहाना ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को उसके पति किसी काम से अपनी दुकान पर काम करने वाली एक महिला के घर गए थे। वहां रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया
आरोपी विपिन कुछ समय बाद लोगों की भीड़ लेकर उनके घर के सामने आ गया। विपिन व गिरीश के नेतृत्व में 27 सितंबर की दोपहर एकत्रित भीड़ ने उनके घर व दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। घर के अंदर चाहरदीवारी में रखीं तीन बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया।
नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। अब जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रिटायर टीचर को नौ दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर दो करोड़ से अधिक की ठगी