Apple Man Gopal Upreti: अगर आप रानीखेत घूमने आते हैं तो आप ताड़ीखेत ब्लॉक के बिल्लेख गांव जाना न भूलें… क्योंकि यहां आपको देखने को मिलेंगे सेब से लदे हुए पेड़। जी हां, हम बात कर रहे हैं एप्पल मैन के नाम से जाने जाने वाले गोपाल उप्रेती के सेब के बगीचे की, जिन्होंने 60 नाली में इस बगीचे में कई नवीनतम प्रजाति के सेब के पेड़ लगाए हुए हैं। इन दिनों यहां सेब तोड़ने का और पैकिंग का कार्य किया जा रहा है।
बड़ी बात ये है कि कुमाऊं की पहली एप्पल ग्रेडिंग मशीन भी गोपाल उप्रेती के यहां लगी हुई है। इसलिए सेब की ग्रेडिंग कर पैकिंग भी यहीं की जाती है, जिसके बाद सेब को मंडी में भेजा जाता है।
गोपाल उप्रेती का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
सबसे बड़ा धनिया का पौधा उगाने का खिताब भी गोपाल उप्रेती के नाम दर्ज है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया है।
कई स्थानीय लोगों को मिला रोजगार
गोपाल उप्रेती के बगीचे में कई स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया गया है। गोपाल उप्रेती ने बताया कि 60 नाली भूमि पर सेब का बगीचा तैयार किया गया है जिसमें रेड गोल्ड, ग्लेन स्मिथ, रेड डेलिसस सहित कई नवीनतम प्रजाति के सेब के पेड़ लगाए गए हैं।
रानीखेत की बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना विवादों के घेरे में, जानें वजह
एप्पल मैन ने कहा कि यहां पर ग्रेडिंग सिस्टम के साथ पैकिंग कर सेब की पेटियां मंडी भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने अपने बॉक्स बनाए हैं और हमने उनसे खरीदे भी हैं।