Ghansali MLA Shakti Shah: उत्तराखंड के आपदा प्रभावित बूढ़ाकेदार में घनसाली से भाजपा विधायक शक्ति शाह को स्थानीय जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पीड़ितों ने विधायक को जमकर खरी खोटी भी सुनाई। आक्रोश इतना था कि नेता जी को कार्यकर्ताओं ने बचाकर बमुश्किल बाहर निकाला।
Ghansali MLA Shakti Shah को धमकी देने का वीडियो वायरल
लोगों ने काम न होने और न्याय न मिलने पर विधायक शक्ति लाल शाह के घर के बाहर फांसी लगाने की धमकी भी दी। धमकी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। घनसाली में बारिश के बाद से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग परेशान हैं और विधायक से मदद के साथ ही न्याय की मांग कर रहे हैं।
तोली गांव में जिंदा दफन हो गईं मां-बेटी
टिहरी गढ़वाल के घनसाली में बारिश ने भारी तबाही मचाई। तोली गांव में आए भूस्खलन से मां-बेटी मलबे में जिंदा दफन हो गईं। गांव के 15 आवासीय मकान मलबे में तब्दील हो गए। आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं, जब घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह गांव में प्रभावित लोगों से मुलाकत करने पहुंचे तो लोगों ने उनका जमकर विरोध किया, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उधर, अब मामले को लेकर भाजपा का बयान सामने आया है।
Ghansali MLA Shakti Shah के वायरल वीडियो पर क्या बोली भाजपा?
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि जब इस तरह की घटना होती है तो लोगों का हक अपने जनप्रतिनिधि पर बनता है, जिसके चलते कभी-कभी जनप्रतिनिधि को आक्रोश भी झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधायक की कुछ सीमाएं होती हैं। उन सीमाओं में रहकर वह हरसंभव प्रयास करते हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश से मचा हाहाकार, टिहरी में दो लोगों की मौत
आदित्य कोठारी ने कहा कि घनसाली विधायक भी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। अपनी तरफ से वह राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। डीएम भी लगातार 3 दिन से आपदाग्रस्त क्षेत्र में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनता का अधिकार है कि जनप्रतिनिधि के सामने अपनी बातों को रखे।