Landslide Occurred In Tingarh Village Of Tehri: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के दौरान प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गईं। टिहरी के तिनगढ़ गांव में शनिवार को एक बार फिर भूस्खलन हुआ। इस भूस्खलन की चपेट में आने से 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए। हालांकि प्रशासन ने सुबह ही इन घरों को खाली करा लिया था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
ग्रामीणों को विनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। डीएम मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा को देखते हुए भिलंगना ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक बंद रहेंगे।
भिलंगना ब्लॉक मां-बेटी की मौत
इससे पहले शनिवार को ही टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाई।
देहरादून में 22 सड़कें बंद
देहरादून में भारी बारिश के चलते 22 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर-चमेली सड़क दो जगहों पर बंद है। शांति विहार, घुत्तु गंधकपानी और सौड़ा-द्वारा सड़क भी बंद है। इसके अलावा चकराता क्षेत्र में आठ, कालसी और साहिया क्षेत्र में दस सड़कें बंद हैं। वहीं, देहरादून-मसूरी की सड़क भी ग्लोगी के पास भू-धंसाव के कारण भारी वाहनों के लिए बंद है। सड़कों को खोलने का प्रयास जारी है।
भूस्खलन होने से जान बचाकर भागे लोग, मसूरी देहरादून मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद