Pauri News: उत्तराखंड में धामी सरकार द्वारा हर गांव को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, मगर यह लक्ष्य धरातल पर दिखाई नहीं पड़ रहा है। जनपद मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित विकासखंड पाबौ का चैड तल्ला गांव में बीते 30 सालों से सड़क नहीं पहुंच सकी है।
लोग सड़क का निर्माण करने की मांग लगातार करते आ रहे हैं। इस दौरान वे कई जनप्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री व मंत्रियों से अपनी फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पर कोई भी जनप्रतिनिधि व प्रशासन सुनवाई नहीं कर पाया है।
ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार
आलम यह है कि इन ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। इसके बावजूद उनकी मांगें नहीं मानी गईं। ऐसे में अब ग्रामीणों ने आगामी पंचायत व 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है।
लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार
ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई सालों से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, मगर किसी भी जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने बताया कि हमने लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया कि चुनाव संपन्न होने के बाद उनकी मांग पर अमल किया जाएगा, लेकिन चुनाव आयोग का आश्वासन भी अब तक धरातल पर नहीं उतर पाया है।
ग्रामीण महिला कलावती देवी ने बताया कि सड़क निर्माण न होने से उनके बच्चों को 5 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करके पाबौ जाना पड़ता है। इस दौरान जंगली जानवरों का खतरा भी लगातार बना रहता है