Decoration Ceremony: रुड़की के सत्ती मोहल्ले में मोहम्मद मुब्बशीर एडवोकेट इंचार्ज लीगल सेल उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संयोजन से वार्ड के 40 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। वहीं कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के प्रति अग्रसर रहने की बात भी कही।
सत्ती मोहल्ला स्थित एक बैंकेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 10 और 12 के 40 छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हज कमेटी के सदस्य हाजी अहसान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर लाल शास्त्री, हाजी मेहरबान ने संयुक्त रूप से मेधावियों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे न कोई छीन नहीं सकता है। शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने और समाज में सम्मान पाने का एक माध्यम है।
कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद मुब्बशीर ने कहा कि बच्चों की हौसला अफजाई उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इस सम्मान से यह बच्चे तो आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे ही साथ ही अन्य बच्चों के लिए यह प्रेरणास्त्रोत बनेंगे। वह भी इन्हें देखकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे और आने वाले समय में उनका भी सम्मान इस मंच पर होगा।
हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर गन्ने से लदे ट्रक में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान