Harish Rawat Pad Yatra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 12 सितंबर को हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था को लेकर मौन उपवास के बाद पदयात्रा निकालेंगे। चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक वह पदयात्रा निकालेंगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी इस पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है। पूर्व सीएम ने कहा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था बदहाल है। रानीपुर मोड़ पर ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई है।
भरे बाजार में डकैत मेहमान की तरह आए और चोरी करके चले गए। अभी तक पुलिस डकैती में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पूर्व सीएम ने चेतावनी दी है कि यदि 11 सितंबर की शाम तक पुलिस डकैतों को नहीं पकड़ पाती है और माल बरामद नहीं करती है, तो 12 सितंबर को वह हरिद्वार की कानून व्यवस्था को लेकर पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा को निकालने से पहले सुबह 11.15 बजे 15 मिनट का मौन उपवास रखेंगे।
सुर्खियों में छाए रहने के लिए उपवास करते हैं हरीश रावत :बीजेपी प्रवक्ता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 12 सितंबर को हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था को लेकर मौन उपवास व पद यात्रा करेंगे।
उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि हरीश रावत को मीडिया में छाए रहने की एक अच्छी आदत है।
हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे, उस समय उत्तराखंड में तमाम ऐसे मुद्दे थे, जिनको उन्होंने सुलझाया नहीं। चाहे उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी का मामला क्यों न हो? ये केवल हरीश रावत की राजनीतिक नौटंकी है।
बिना काम के डिपो में मिले चालक-परिचालक तो होगी कार्रवाई, निर्देश जारी