Raid On Liquor Shops: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शराब की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देशानुसार प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया।
रूड़की में भी आज जॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने नगर की कई शराब की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी से शराब ठेका संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
जॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने बताया कि आज उनके द्वारा नगर में चार से पांच दुकानों में चेकिंग की गई। इस दौरान पाया गया कि दुकानों पर रेट लिस्ट तो लगी है। लेकिन फॉरेन लिक्वर की रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। साथ ही कुछ जगह ओवररेटिंग की शिकायत भी मिल रही थी।
जॉइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि दो से तीन दुकानों पर ओवर चार्जिंग भी पाई गई, जिनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार की जा रही है और नियम अनुसार इन दुकानों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आबकारी टीम को समय-समय पर अभियान चलाने और शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
सीएम धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को अभियान चलाते हुए ओवररेटिंग और कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।
इसी निर्देशों का पालन करते हुए टीम ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी अभियान चला चलाया।
गढ़वाल वन प्रभाग के कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा, अब शिकारियों नहीं लेनी पड़ेगी मदद