Uttarakhand News CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क मरम्मत के कामों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी मंगलवार को सड़क मरम्मत अभियान की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि काम को ठीक से न करने वाले अधिकारियों और इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
15 अक्टूबर तक का था समय
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जहां काम निर्धारित अवधि में पूरा नहीं हो पाया है, वहां काम को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया गया था।
जिलाधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ पंकज पांडे ने सभी जिलाधिकारियों से सड़क मरम्मत को लेकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, एचओडी डीके यादव ने चीफ इंजीनियरों से वेरिफिकेशन रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।