Cm Dhami Gave Appointment Letters: मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपा। ये सभी असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय के लिए चयनित हुए हैं।
इस अवसर पर सीएम धामी ने मेधावी छात्रों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में 50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान किए जाने के लिए पोर्टल का भी शुभांरभ किया।
सीएम धामी ने मंच से इन सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों को बधाई दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में शिक्षकों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में ये सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लाकर नकल माफिया को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। अब प्रदेश में तेजी से भर्तियां भी निकल रही हैं और उन पदों पर युवाओं को नियुक्ति भी मिल रही है।
सीएम ने कहा कि पिछले तीन सालों में जनता के लिए कई निर्णय लिये गए हैं। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने 16000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। जिन विभागों में अभी पद खाली पड़े हैं उन्हें भी भरने के लिए जल्द भर्ती निकाली जाएगी।
शहीद हजारी सिंह चौहान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई