Minister Dhan Singh Rawat Visited Badrinath: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज बदरीनाथ दर्शन करने पहुंचे। भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर उन्होंने प्रदेश वासियों के लिए आशीर्वाद मांगा। बदरीविशाल के दर्शन के बाद उन्होंने देश के पहले गांव माणा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से संपर्क किया।
3,884 मतदाता माणा गांव में अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
राज्य गठन के बाद पहली बार देश के प्रथम गांव माणा में रहने वाले भोटिया जनजाति के ग्रामीण अपने पैतृक गांव में ही मतदान करेंगे। गांव में पहली बार ईवीएम पहुंचेगी। चुनाव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने माणा गांव के प्राथमिक विद्यालय भवन को पोलिंग बूथ बनाया है। यहां इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है। माणा के अलावा नीती घाटी के भोटिया जनजाति के ग्रामीण भी पहली बार पैतृक गांवों के मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे। नीती घाटी और माणा में 3,884 मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बद्रीनाथ विधानसभा सीट से जुड़े है ग्रामीण
नीति घाटी में सुरई थोटा से नीति तक 9 गांव है, जबकि माणा गांव माइग्रेशन वाला एक गांव है। राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा अवसर आया है कि जब चार धाम यात्रा के दौरान विधानसभा उपचुनाव हो रहा है। इन भोटिया जनजाति के ग्रामीणों को अपने गांव में रहकर मतदान करने का अवसर मिल रहा है। उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के दौरान नीति गांव में 220 मतदाता माणा में 824 मलारी में 599 घमशाली में 836 कैलाशपुर में 210 कोषा में 243 झेलम में 393 द्रोणागिरी में 368 जुम्मा में 141 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोलफा के मुताबिक मतदान को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित है।
किराए के कमरे में पूरा खेल, कैसे काम करते हैं पेपर लीक के मास्टरमांइड