श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

गढ़वाल आयुक्त एवं आपदा सचिव ने की बैठक, ज्योतिर्मठ में स्थापित होगा आपदा पुनर्वास कार्यालय

Garhwal Commissioner Held Meeting

Garhwal Commissioner Held Meeting: गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय और आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को ज्योर्तिमठ पहुंचकर ज्योर्तिमठ मूल निवासी स्वाभिमान संगठन एवं ज्योर्तिमठ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि नगर की समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि ज्योर्तिमठ को सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है।

ज्योर्तिमठ में आपदा पुर्नवास कार्यालय स्थापित करने की मांग पर गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर आपदा पुर्नवास कार्यालय स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने मौके पर ही आपदा पुर्नवास कार्यालय में एक तहसीलदार, एक रजिस्ट्रार कानूनगो तथा 2 अभियन्ताओं की तैनाती करने के आदेश दिए।

इस दौरान गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि ज्योर्तिमठ सीवरेज, ड्रेनेज, नाली सुधारीकरण और प्रोटेक्शन कार्यों के लिए डीपीआर बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है और आईआईटी रुड़की से परीक्षण करने के बाद डीपीआर इसी महीने भारत सरकार को भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि विष्णु प्रयाग में अलकनंदा और धौलीगंगा के तटों पर टो-प्रोटेक्शन के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों के विस्थापन के लिए बमोथ, गौचर भूमि चिन्हित की गयी थी, लेकिन विस्थापितों द्वारा वहां विस्थापित होने को लेकर असहमति जताई गई।

उन्होंने आगे बताया कि जो लोग ज्योर्तिमठ में सुरक्षित स्थानों पर अपनी भूमि पर मकान बनाना चाहते हैं उस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि ज्योर्तिमठ के आस-पास ही प्रभावितों के विस्थापन के लिए सुरक्षित भूमि तलाशी जा रही है। उन्होंने एसडीएम ज्योर्तिमठ को निर्देश दिए कि औली के पास फल संरक्षण की 500 नाली भूमि का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराके प्रभावितों के विस्थापन की योजना की तैयारी की जाए और सुरक्षित स्थान पर भूमि चयनित करें।

आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है। ज्योर्तिमठ को शत प्रतिशत सुरक्षित बनाने के लिए पुनर्निर्माण कार्यो की डीपीआर तैयार हो चुकी है। सीवरेज, ड्रेनेज तथा नाली निर्माण कार्य पूरे होने पर ज्योर्तिमठ पूर्णतया सुरक्षित बनाया जाएगा।

उत्तराखंड में साइबर अटैक किसने किया था? डाटा नहीं हो सका रिकवर


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

SDRF Rescued Foreign Tourist
नीलकंठ ट्रैक पर फंसा एक विदेशी पर्यटक, पुलिस व SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
spiritual guru master ji | cm pushkar singh dhami |
आध्यात्मिक गुरु मास्टर जी बोले- मसूरी भोग की नहीं योग की नगरी
kedarnath dham temple
केदारनाथ धाम के कपाट कब बंद होंगे? जानें तारीख और समय
Home Minister Amit Shah
गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को आएंगे उत्तराखंड, वाइब्रेंट विलेज का करेंगे दौरा
Spit In Tea
मसूरी में बर्तन में थूककर चाय पिला रहे थे दो युवक, वीडियो हुआ वायरल
Garhwal Commissioner Held Meeting
गढ़वाल आयुक्त एवं आपदा सचिव ने की बैठक, ज्योतिर्मठ में स्थापित होगा आपदा पुनर्वास कार्यालय