South Africa vs India 1st T20 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से टी20 टीम की कप्तानी दी गई है।
इस सीरीज की शुरुआत 08 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को गकबेराह और तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा। वहीं, सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इस टी 20 सीरीज को फ्री में लाइव आप कहां देख सकेंगे। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देखने को नहीं मिलेंगे, बल्कि आप मैच को जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे।
इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी, जहां आप बिल्कुल फ्री में मैच देख सकेंगे। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद एक बार फिर से भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं, लेकिन कई सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय टीम युवाओं से भरी हुई है और टीम का हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान ,यश दयाल।
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथा टी20ई), और ट्रिस्टन स्टब्स।
विराट कोहली आज मना रहे अपना 36वां जन्मदिन, जानें उनके ‘विराट’ रिकॉर्ड