श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

मसूरी की लाइब्रेरी मस्जिद में शराब पीकर घुसे थे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Two Hindu Youth Entered Mussoorie Library Mosque मसूरी में शनिवार शाम को दो नशेड़ी युवक मस्जिद में नमाज के दौरान घुस गए और मुस्लिम समाज को काफी अपशब्द बोला। पुलिस ने एक आरोपी अनिकेत अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Mussoorie Library Mosque

Mussoorie Library Mosque: मसूरी में शनिवार की देर शाम को दो युवक नशे की हालत में लाइब्रेरी मस्जिद में नमाज के समय घुस गए। मस्जिद में घुसने के बाद युवकों ने मुस्लिम समाज के खिलाफ अपशब्द बोलकर उनको ठेस पहुंचाने का काम किया।

जिसको लेकर देर रात को ही मुस्लिम समाज के लोग मसूरी कोतवाली पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत की और कठोर कार्रवाई की मांग की।

जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 151 और दंड प्रक्रिया संहिता धारा 107/116 सीआरपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं दूसरे युवक का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उसे मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और पुलिस की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है।

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मुस्लिम समाज के साथ की गई अभद्रता को लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। जिसके तहत अनिकेत अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे युवक कपिल राणा का पुलिस की निगरानी में उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

मसूरी कोतवाल ने कहा कि मसूरी शहर का माहौल किसी भी हाल में खराब नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में सभी समुदाय के लोग आपस में भाईचारे से रहते हैं, परंतु कुछ अराजक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय के लोग कोतवाली आए थे और आपस में दोनों समुदाय के लोगों में किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं है। परंतु पुलिस ने दोनों युवकों के द्वारा की गई घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है व दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

रुड़की में थार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक राहगीर हुआ घायल


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Accident On Rishikesh Badrinath Highway
ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिरा ट्रक
Amelia Kerr Guitar Celebration
T20 World Cup जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने जमकर मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल
sunny
सनी पाजी ने जाट के सेट पर ऐसे मनाया जन्मदिन, साझा कीं तस्वीरें
Prashant Arya Appointed Sports Director
38वें नेशनल गेम्स से पहले प्रशांत आर्य बने खेल निदेशक, मिली बड़ी जिम्मेदारी
cosco cricket competition | bhiladu stadium |
कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, भिलाडू स्टेडियम के निर्माण की उठी मांग
Police Memorial Day
सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात, पुलिस स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि